जिंदगी की एक शाम

Hindi Gaurav :: 17 Jan 2022 Last Updated : Printemail

20191104_201328.jpg.jpgजिंदगी की एक शाम
तेरे नाम लिखूंगा।
कुछ अनकहे से अल्फाज
तेरे नाम लिखूंगा।
कुछ बिखरे हुए जज्बात
तेरे नाम लिखूंगा।
कुछ टूटे हुए अरमान
तेरे नाम लिखूंगा।
छलकता है जो पानी
आंखों में तेरी याद में
तेरे नाम लिखूंगा।
करती है जो हवाए
देख कर तुमको गुफ्तगू
उनको भी
तेरे नाम लिखूंगा।

-राजीव डोगरा
(भाषा अध्यापक)
गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा

comments powered by Disqus